Advertisement

कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय- शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर चर्चा में रही कौमी एकता दल का अंततः विलय तय है। समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी शिवपाल यादव का कहना है कि हर हाल में कौमी एकता दल का पार्टी में विलय होगा।
कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय- शिवपाल यादव

गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय कराया था। उसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस विलय को नकार दिया और विलय खत्म हो गया। कौमी एकता दल को विलय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री बलराम यादव को बर्खास्त भी किया गया। इसको लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच संबंध खराब होने की खबर भी आई। लेकिन ‌अब शिवपाल का कहना है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है और कौमी एकता दल का विलय भी होगा।

विलय की प्रक्रिया के बारे में कौमी एकता दल के अध्यक्ष और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने भी संकेत दिया है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मंत्रणा हो चुकी है और विलय की घोषणा जल्द होगी। कौमी एकता दल के विलय में विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर विवाद है। लेकिन यह संभव है कि मुख्तार कौमी एकता दल से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़े। प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव ही चेहरा होंगे। इस बात के संकेत भी शिवपाल ने दिया। शिवपाल ने कहा कि चेहरा अखिलेश का होगा लेकिन सभी बड़े फैसले मुलायम सिंह यादव करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad