Advertisement

मुख्यमंत्री ममता के फैसलों वाली टिप्पणी पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मांगी माफी

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पार्टी नेतृत्व से अपनी उस हालिया टिप्पणी के लिए माफी मांगी...
मुख्यमंत्री ममता के फैसलों वाली टिप्पणी पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मांगी माफी

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पार्टी नेतृत्व से अपनी उस हालिया टिप्पणी के लिए माफी मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि एक ‘‘गुट’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महत्वपूर्ण निर्णय को प्रभावित कर रहा है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर के विधायक कबीर ने पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में माफी मांगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां मैंने जवाब भेजा है। मैं निश्चित रूप से पार्टी अनुशासन का पालन करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाला व्यक्ति होने के नाते, शहर के तौर-तरीकों से परिचित न होने के कारण मुझे अपनी बात कहने के लिए इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। हालांकि मैंने अपनी पार्टी या पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कुछ नहीं कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी मुख्यमंत्री ‘मां-माटी-मानुष’ की भावना की प्रतीक हैं और जमीनी स्तर का व्यक्ति होने के नाते मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहता हूं। शायद मुझे अपनी बात कहने के तरीके को लेकर अधिक सावधान रहना चाहिए था।’’

दरअसल, कबीर ने 26 नवंबर को कहा था कि पार्टी के भीतर एक ‘‘गुट’’ अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कुछ निर्णय ले रहा है और अपने अल्पकालिक लाभ के लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्णयों को प्रभावित कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad