कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 5,600 लोग घायल हैं। इस स्थिति की जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए उमर ने मुख्यमंत्री महबूबा पर भी हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्राी उमर ने कहा, उनके किस्म के नेतृत्व के साथ परेशानी यह है कि उनकी गलती तो कभी होती ही नहीं है, दोषारोपण हमेशा दूसरों पर होता है।
एक निजी समाचार चैनल पर साक्षात्कार में महबूबा ने कहा था, एेसी कई ताकतें साथ आ गई हैं जो माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं। वे विभिन्न इलाकों में बच्चों को भेजकर परेशानी खड़ी करना चाहते हैं। एक परीक्षा केंद्र पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। इस पर उमर ने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुख्यमंत्री परीक्षा केंद्र पर क्या करने गई थीं? भाषा एजेंसी