सपा ने गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा और मुरादाबाद की बिलारी सीट पर कब्जा किया है। ये दोनों सीटें पहले भी सपा के ही पास थी। जंगीपुर विधानसभा से राज्य सरकार में मंत्री कैलाश यादव और बिलारी विधानसभा सीट इरफान खां के निधन से खाली हुई थी।
जंगीपुर में सपा ने कैलाश यादव की पत्नी किस्मती देवी और बिलारी में इरफान खां के बेटे मोहम्मद फहीम को उम्मीदवार बनाया था। दोनों ही सीटों पर भाजपा दूसरे नंबर पर रही जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। बसपा ने उपचुनावों में उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे।