आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आप के पांच साल पूरे होने पर रामलीला मैदान में पुराने लोगों को पार्टी में वापस लाने की बात कही थी। अब उनका कहना है कि वह पार्टी का वर्जन 2 लाएंगे।
उन्होंने रविवार को स्वराज अभियान के एक दर्जन कार्यकर्ताओं का दुबारा आम आदमी पार्टी में आने पर टोपी पहना कर उनका स्वागत किया।
स्वराज अभियान के 1 दर्जन साथियों ने आज दुबारा आम आदमी पार्टी में वापसी कि .@DrKumarVishwas जी ने, आम आदमी पार्टी कि टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/Ju7tt0DZfS
— Dinesh Kumar (@DineshRedbull) 3 December 2017
कुमार विश्वास का कहना है कि पुराने लोग जो किसी कारण से पार्टी छोड़ कर चले गए हैं उनसे संवाद कायम कर अपने वास्तविक मूल्यों की ओर लौटने के लिए आप वर्जन-2 की जरूरत है।
"We need to have "Version 2" of @AamAadmiParty where all those who left us can come together and start working on the core values that were set five years ago," says @DrKumarVishwas @htTweets @htdelhi pic.twitter.com/vCs4YjDP7k
— Gulam Jeelani (@jeelanikash) 3 December 2017
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं को वापस लाने के लिए संवाद कायम करेंगे।
कुमार विश्वास के मुताबिक पार्टी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सहित उन लोगों से बात कर रही है, जिन्होंने संगठन छोड़ दिया था।
हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि कुमार विश्वास की पहल को पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल कितनी गंभीरता से लेते हैं।