बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे पर पलटवार किया है। प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की थी, इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो झूठा है। कुमार ने हंसते हुए कहा, “यह तो सरासर झूठ है। उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलने दीजिए। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश ने बताया कि 4-5 साल पहले उन्होंने मुझे कांग्रेस के साथ विलय करने के लिए कहा था। वह भाजपा में गए हैं और उसके अनुसार काम कर रहे हैं…करने दीजिए।”
प्रशांत कुमार से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम उन्हें बुलाने नहीं गए थे, वो खुद आए थे मिलने। उनसे कोई ऐसी बात नहीं हुई है, वो तो हमारे साथ रहते थे। हमारे घर में रहते थे। आज वो अनाप-शनाप बोल रहे हैं तो बोलने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है।
#WATCH | When asked about Prashant Kishor's claim that Nitish Kumar offered him a post recently, Bihar CM says, "It's false. Let him speak whatever he wants,we've nothing to do with it.4-5 yrs back he had told me to merge with Congress.He has gone to BJP & is acting as per it..." pic.twitter.com/5YUzAT6kv8
— ANI (@ANI) October 8, 2022
नीतीश कुमार ने पीके के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि वे उन्हें कभी अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने ऑफर भी दिया था।
बता दें कि हाल में ही प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रही अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया था कि नीतीश कुमार से उन्होंने जब मुलाकात की थी तो उस दौरान नीतीश कुमार ने उन्हें यह ऑफर दिया था कि वे उनके उत्तराधिकारी बन जाएं। प्रशांत किशोर ने कहा था, लेकिन मैंने ये मानने से इनकार कर दिया क्योंकि मुझे किसी का उत्तराधिकारी नहीं बनना है। मैंने बिहार के लोगों से जो वादा किया है, मुझे उसे पूरा करना है।