कोलकाता: विवादित बयान देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने सत्तारूढ़ पार्टी को चुनौती देने वालों के ‘‘हाथ काट लेने और आंख निकाल लेने’’ की सार्वजनिक तौर पर धमकी दी है।
उत्तरी 24 परगना के बसिरहाट में एक बैठक को संबोधित करते हुए सोमवार को उन्होंने कहा, ‘जो कोई आंख दिखाएगा, हम उसकी आंख निकाल लेंगे और सड़कों पर फेंक देंगे। अगर हमारी तरफ कोई हाथ उठा तो हम उसे काट डालेंगे। लेकिन, आप याद रखिए लोकतंत्र में आम आदमी की बात आखिरी बात होती है।’ तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के प्रमुख अभिषेक के बयान पर अन्य राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘बयान तृणमूल कांग्रेस के डीएनए को दिखाता है। तृणमूल और इसके नेताओं से इसी की अपेक्षा की जाती है।’ माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि अभिषेक का भड़काऊ बयान तृणमूल की मनोदशा को दिखाता है। चक्रवर्ती ने कहा, ‘बयान से मुझे कोई हैरानी नहीं हुयी। यह उनकी विचारधारा और उनकी सोच है। तृणमूल के कई नेता पहले भी ऐसा कह चुके हैं। अब अभिषेक ने ऐसा कहा है।’