Advertisement

बगावती नजर आ रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- 'ऊपर के लोग चाहते हैं कमजोर सीएम'

कुछ दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने को हैं और पंजाब कांग्रेस में खेमेबाजी थमने की नाम नहीं ले...
बगावती नजर आ रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- 'ऊपर के लोग चाहते हैं कमजोर सीएम'

कुछ दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने को हैं और पंजाब कांग्रेस में खेमेबाजी थमने की नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी तनातनी के बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। सिद्धू शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे लोगों को कठपुतली सीएम चाहिए।

समर्थकों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, "अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है। इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं।"


सिद्धू ने आगे कहा कि आप सभी ने ये देखा है कि पिछले 25-30 सालों में कैसे दो मुख्यमंत्रियों ने पंजाब का बेड़ागर्क किया। शीर्ष नेतृत्व चाहते हैं कि ऐसा मुख्यमंत्री हो जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा। उन्होंने चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहां कद्रदान फिर ऐसा मिलेगा।"

आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्रीचेहरा कौन हो, इसके लिए पार्टी सर्वे करा रही है। माना जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जा सकता है क्योंकि पार्टी जो सर्वेक्षण करा रही है उसमें चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं।

पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले ये वोटिंग की तारीख 14 फरवरी को निर्धारित थी, लेकिन रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की, जिसे चुनाव आयोग ने मान लिया। मतदान के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad