शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीन घटक दलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई टकराव नहीं है। महाराष्ट्र में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ठाकरे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का उद्देश्य शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना है।
ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, हिंगोली और नांदेड़ जिलों के बारिश प्रभावित गांवों का दौरा करने से पहले यहां चिकलथाना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
एमवीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम चुनाव के बाद तय होने के शरद पवार के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सही है। आंतरिक चर्चा होगी। कोई भी मुख्यमंत्री के पद के लिए नहीं लड़ रहा। लेकिन सीटों को लेकर रस्साकशी हो सकती है। सभी हर सीट पर दावा करेंगे।’’
राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि शासक मुंबई को बेच रहे हैं।
उन्होंने उद्योगपति गौतम अदाणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुंबई में कुल 256 साल्ट पैन अदाणी को दिए जा रहे हैं।’’
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भाजपा के साथ गठबंधन छोड़ने के बाद भाजपा को नुकसान होने के पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बयान के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, ‘‘पहली बार भाजपा ने कुछ सच कहा है।’’