Advertisement

कौन हैं ये भाजपा मंत्री, जिन्होंने कहा- चिकन, मटन और मछली की तुलना में ज्यादा खाएं बीफ

भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री के एक बयान से राजनीति गर्म है। दरअसल, मेघालय सरकार में भारतीय जनता...
कौन हैं ये भाजपा मंत्री, जिन्होंने कहा- चिकन, मटन और मछली की तुलना में ज्यादा खाएं बीफ

भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री के एक बयान से राजनीति गर्म है। दरअसल, मेघालय सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री सनबोर शुलई ने राज्य के लोगों को मुर्गे, भेड़ या बकरी का मांस या मछली खाने के बजाय बीफ अधिक खाने के लिए कहा और इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी इसके विरुद्ध है। बता दें कि शुलई ने पिछले हफ्ते ही कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी।

वरिष्ठ भाजपा नेता शुलई ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में हर कोई अपनी पसंद का खाना खाने के लिए स्वतंत्र है।

उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं लोगों को मुर्गे, भेड़ या बकरी का मांस या मछली खाने के बजाय बीफ ज्यादा खाने के लिए प्रेरित करता हूं, यह धारणा कि भाजपा गोवध पर प्रतिबंध लगाएगी, यह दूर हो जाएगी।’’

पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री शुलई ने यह भी आश्वासन दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बात करेंगे कि पड़ोसी राज्य में नए अधिनियम से मेघालय में मवेशियों का परिवहन बाधित न हो।

मेघालय और असम के बीच सीमा विवाद पर तीन बार के विधायक ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि राज्य सीमा और अपने लोगों की रक्षा के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा, ‘‘यदि असम के लोग सीमावर्ती इलाकों में हमारे लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं तो समय आ गया है कि केवल बात न करें और चाय न पिए...हमें जवाब देना होगा, हमें मौके पर ही जवाब देना होगा।’’ हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वह हिंसा के पक्ष में नहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad