कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र में जनसभा के मद्देनजर प्रदेश के कई विपक्षी नेताओं के दलबदल करने को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी की ‘वाशिंग मशीन’ कभी बंद होगी? प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के डिंडोरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनकी सभा का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा ने महाराष्ट्र में आदिवासियों के वन अधिकारों को क्यों कमज़ोर किया है? क्या भाजपा की वॉशिंग मशीन कभी घूमना बंद करेगी? महाराष्ट्र में निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों की मौत के मामले में तीन गुना वृद्धि क्यों हुई?
उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस और विपक्ष के कई नेताओं के पाला बदलने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने अब सार्वजनिक रूप से महाराष्ट्र में नेताओं को आयात करने के लिए अपनी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार कर ली है. कई भाजपा नेताओं की तरह, भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर, यामिनी जाधव और नारायण राणे के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इन्हें ईडी और महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच का सामना भी करना पड़ा था. इसके तुरंत बाद, ये सभी नेता महायुति गठबंधन में शामिल हो गए.’’