मेष: (14 अप्रैल -14 मई)
आज आप अपने लिए सुख-सुविधाओं संबंधित सभी सामान जुटाने में सफल रहेंगे। आपको अपनी हाॅबिज के लिए पर्याप्त समय मिलेगा जिसकी वजह से आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। विवाह योग्य लोग जल्दी ही विवाह के गठबंधन में बंधेगे। आज अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें।
वृष: (15 मई -15 जून)
जो योजनाएं अभी तक सिर्फ आपके दिमाग में थी उन्हें यथार्थ के धरातल पर लाने का समय आ चुका है। घूमने-फिरने और मंनोरंजन के साधनाें पर खर्चा हो सकता है। अपनी मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने के लिए थोड़ा समय अपनी हाॅबिस को भी दीजिये फिर देखिए सारी थकान देखते ही देखते कैसे उड़न छू हो जाती है।
मिथुन: ( 16 जून - 15 जुलाई)
आज अचानक से आपके कार्य बनते-बनते रूक सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी गतिविधि पहले से अधिक बढ़ेंगी। सफलता प्राप्त करने के लिए आज आपको अपनी योजनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। आज आपके आत्म विश्वास में वृद्धि होगी व कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल होती दिखाई देंगी।
कर्क: (16 जुलाई -15 अगस्त)
आपको कुछ ऐसे रोग हो सकते हैं जो आपको समय-समय पर परेशान कर सकते हैं। इस समय रिश्वत में दी हुई कोई चीज ना लें वरना आपको मुश्किलाें का सामना करना पड़ सकता है। वर्क प्रेशर की वजह से आपको मानसिक तनाव व थकान महसूस हो सकती है।
सिंह: (16 अगस्त -15 सितम्बर)
आज का दिन ऐसा नहीं है कि आपको खुले दिल से खर्च करना चाहिए क्योंकि आर्थिक रूप से आपका हाथ तंग हो सकता है। सभी महत्वपूर्ण निर्णय सावधानीपूर्वक लेने चाहिए। पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा। परिवार के सदस्यों से आवश्यक सभी सहयोग आपको प्राप्त होगा।
कन्या: (16 सितम्बर -15 अक्तूबर)
किसी से भी कम्युनिकेशन करते समय शब्दों का सही ढंग से चुनाव करें क्योंकि आपके द्वारा कही हुई किसी भी बात को आपके विरोधी व कम्पीटीटर आपके खिलाफ उपयोग कर सकते हैंं। आध्यात्मिकता की तरफ आपकी रूचि बढ़ सकती है जिसके कारण आप अपने मन की चंचलता पर नियंत्रण कर पाएंगे।
तुला: (16 अक्तूबर -15 नवम्बर)
भावनात्मक रूप से आप निम्नता का अहसास करेंगे क्योंकि आप एक अच्छा मित्र आपको धोखा दे सकता है। आपके जीवन साथी के अचानक आवश्यक आने के कारण आपका पारिवारिक जीवन बाधित होगा। एक छोटी दूरी की यात्रा की जा सकती है और यह बहुत अच्छी सिद्ध होगी।
वृश्िचक: (16 नवम्बर -15 दिसम्बर)
आज नए-नए व्यंजन खाने और बनाने दोनाें में आपकी दिलचस्पी बनी रहेगी। जिन लोगों की संगीत के क्षेत्र में रूचि है उन्हें आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। समाज के महत्वपूर्ण लोगाें के साथ अपनी जान पहचान बड़ी आसानी से बना पाएंगे। अपनी सेहत को लेकर आपको जो चिंताएं बनी हुई थी वह दूर होगी।
धनु: (16 दिसम्बर -13 जनवरी)
आज आपको अपनी आंखों और पैराें का ध्यान रखने की आवश्यकता है। अपनी समझदारी दिखाते हुए खुद को धूूर्त व्यक्तियों से बचाना है। वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि प्रोपर्टी संबंधित कोई कार्य करते हैं तो उन्हें अवश्य लाभ मिलेगा। आज आप कुछ ऐसा करेंगे जिसके कारण आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।
मकर: (14 जनवरी -11 फरवरी)
आपको अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ना है तो उसके लिए आपको अपने अधिकारियों और सहकर्मियाें का सहयोग प्राप्त करना होगा। कुछ ऐसा करें कि लोगों का ध्यान खुद ब खुद आपकी तरफ आकर्षित हो जाए। अगर आप कोई समाज सेवा करते हैं तो समाज में आपकी एक नई पहचान बनेगी।
कुम्भ: (12 फरवरी -13 मार्च)
आपकी तरक्की से आपके सहकर्मियों को ईष्र्या हो सकती है जिसकी वजह से वह आपके अधिकारियों को आपके खिलाफ भड़काने की कोशिश कर सकते हैं। जो लोग भू-सम्पत्ति आदि के व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें जल्दी ही कोई अच्छा लाभ मिलने वाला है।
मीन: (14 मार्च - 13 अप्रैल)
कार्य स्थल पर आप नये साथियों की कम्पनी का आनंद उठायेंगे। यदि आप एक उद्योगपति हैं तो आप किसी नयी परियोजना की शुरूआत कर सकते हैं। धन का आगमन बहुत अच्छा होने जा रहा है और आप खुल्ला खर्च करेंगे। आपका प्रेम जीवन अति संतुष्िटदायक होगा।