मेष: (14 अप्रैल -14 मई)
जो लोग प्रशासन के साथ किसी भी प्रकार से जुड़े हैं उन्हें प्रशासन की तरफ से लाभ होने के पूर्ण योग बने हुए हैं। आप की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती चली जाएगी। आय के कोई नवीन स्रोत बनेंगे। शेयर मार्किट या सट्टे आदि के जरिए धन संबंधी लाभ भी हो सकता है।
वृष: (15 मई -15 जून)
स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी होगी। जो भी कार्य करें बिना किसी टाल-मटोल के दिल लगाकर करें, वरना नुकसान हो सकता है। आपके सहकर्मी आपसे सहायता मांग सकते हैं जिसकी वजह से आपके और उनके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं।
मिथुन: ( 16 जून -15 जुलाई)
आपकी दूरदर्शिता व किसी भी कार्य को करने से पहले ही उसके नफा और नुकसान का अंदाजा लगाने वाला आपका स्वभाव ही आपकी सफलता की कुंजी सिद्ध होगा। लोग क्या कहेंगे ऐसी बातों से डरे बिना आप जो भी करना चाहते हैं वह अवश्य करें।
कर्क: (16 जुलाई -15 अगस्त)
भावनात्मक होकर कोई भी ऐसा निर्णय ना लेे जिसकी वजह से भविष्य में आपको पछतावे का सामना करना पड़े। आर्थिक मामलोंं में जो परेशानियां आ रही थी वह दूर होती दिखाई देंगी। कितनी भी चुनौतियां आपके सामने क्यों ना आएं अपने आत्मविश्वास में कमी ना आने दें।
सिंह: (16 अगस्त -15 सितम्बर)
जो लोग सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं उन्हें थोड़ा संभलकर रहना होगा। कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता के कारण मानसिक तनाव रह सकता है जिसे कम करने के लिए आपको किसी की सहायता लेनी पड़ सकती है। अपनी कम्युनिकेटिंग स्किल का इस्तेमाल करके अपनी नेटवर्किंग को बेेहतर ढंग से फैलाया जा सकता है।
कन्या: (16 सितम्बर -15 अक्तूबर)
छोटी-मोटी बाताें को लेकर बिलकुल भी ना घबराएं क्योंकि ऐसा करने से आप सिवाय अपनी ऊर्जा को नष्ट करने के अलावा और कुछ प्राप्त नहीं कर पाएंगे। जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ताें में दूरियां आ रही थी अब वे दूर होती दिखाई देंगी व संबंधों में एक बार फिर से मधुरता आ सकती है।
तुला: (16 अक्तूबर -15 नवम्बर)
आज अपनी योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर उतारनेे के लिए आपको न केवल अतिरिक्त बल की आवश्यकता है बल्कि अच्छी योग्यता का परिचय भी देना होगा। व्यवसायिक रूप से उन कार्यों को आज बनाया जा सकता है जो देखने में कठिन लगते हैं लेकिन यह कार्य लचीला होने से ही संपन्न होगा।
वृश्िचक: (16 नवम्बर -15 दिसम्बर)
आज आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सफलता प्रदान करेंगे। यदि बैंक या किसी वित्त संस्थान से ऋण प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो इस दिशा में कार्य बनेंगे। पुरानी गलतियों से सीख लेकर ही कोई नया कदम उठायें अन्यथा लाभ की जगह नुकसान हो सकता है।
धनु: (16 दिसम्बर -13 जनवरी)
भाग्य के सहयोग से आप अपने रूके हुए कार्य पूरे कर पाएंगे जिसकी वजह से आप काफी उत्साही रहेंगे और नए-नए कार्यों को करने की उमंग आप में भरी रहेगी। अगर किसी कानूनी कार्यवाही में फंसे हुए हैं तो बहुत जल्दी उससे आपको निजात मिलेगी।
मकर: (14 जनवरी -11 फरवरी)
कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। अपने आत्मविश्वास के बल पर आप अपने लिए नकारात्मक सोच लिए हुए लोगाें को भी अपना बना पाएंगे। अपने आधुनिक दृष्टिकोण के बल पर आप अपने व्यवसाय में आए व्यवधानों को दूर कर पाएंगे। अधिकारियों व सहयोगियों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा।
कुम्भ: (12 फरवरी -13 मार्च)
आज कार्यों के बनने में शुरु में कुछ दिक्कतें पेश आ सकती है लेकिन यदि ठीक से मनन-विचार करेंगे तो अपना मार्ग भी प्रशस्त कर सकेंगे। पूंजी निवेश संबंधी योजनाओं पर एकाएक अमल नहीं करना चाहिए। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में थोड़ा और ध्यान देने की आश्यकता है।
मीन: (14 मार्च -13 अप्रैल)
आज आपके आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सफलता प्रदान करेंगे। आपके प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी और बहुत सारे कार्य ऐसे सम्पन्न होंगे जो देखने में कठिन लगेंगे। सुख-समृद्धि का सभी समान आपको प्राप्त होगा। धर्म-कर्म के कार्यों से फायदा होगा व मानसिक शांति मिलेगी।