![जे.बी. पटनायक नहीं रहे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ddc557b581f913cc0e290b5eee0d7dcb.jpg)
जे.बी. पटनायक नहीं रहे
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के पूर्व राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया है। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने तिरूमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।