![अतिरिक्त जल’’ की परिभाषा को अंतिम रूप जल्द- उमा भारती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a2aeadf9b5e2999b24beee070c5e4e17.jpg)
अतिरिक्त जल’’ की परिभाषा को अंतिम रूप जल्द- उमा भारती
केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि नदियों के ‘’अतिरिक्त जल’’ की परिभाषा को जल्द अंतिम रूप दिया जाना जरूरी है। इसके लिए उन्होने कहा कि सभी राज्यों की सहमति के बाद ही यह फैसला होगा। उन्होंने कहा, ‘जब तक यह नहीं हो जाता तब तक बार-बार नदियों के अतिरिक्ति जल का मुद्दा उठता ही रहेगा।’