![जनगणना के धर्म संबंधी आंकड़े जारी, जाति के लिए अभी इंतजार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/efd041e273d2b8d7a9a69ee8517b0c95.jpg)
जनगणना के धर्म संबंधी आंकड़े जारी, जाति के लिए अभी इंतजार
केंद्र सरकार ने धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए लेकिन अभी जाति आधारित जनगणना के नतीजे नहीं जारी हुए। जबकि कई राजनीतिक दल जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग कर रहे हैं।