सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वहीं भारत ने 15 जनवरी को पूर्वनिर्धारित विदेश सचिव स्तर की वार्ता से इस मामले को जोड़कर कहा है कि भारत पठानकोट आतंकी हमले पर पाकिस्तान से निर्णायक कार्रवाई किए जाने की उम्मीद रखता है। शरीफ ने भारत और अमेरिका के नेताओं को भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान इस मामले में जांच कर परिणाम को सार्वजनिक करेगा।
उच्चस्तरीय संयुक्त जांच टीम का हुआ गठन
दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी खबर में बताया गया है कि हाल ही में शरीफ की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में संयुक्त जांच टीम गठित करने का निर्णय लिया गया जिसमें इंटेलीजेंस ब्यूरो, आईएसआई, और मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नसीर खान जांजुआ, विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार सरताज अजीज, विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातेमी और वित्त मंत्री इसहाक डार भी सम्मिलित हुए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री आवास से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री शरीफ पठानकोट हमले की तह तक जाने के लिए काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शरीफ ने इस मसले पर सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से भी विमर्श किया है और संयुक्त जांच टीम गठित करने के फैसले में उन्हें भी शामिल किया है। सूत्र के हवाले से अखबार ने बताया, भारत-पाक संबंधों को आगे ले जाने में प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए यह जांच एक बड़ी परीक्षा साबित होगी और यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच बार-बार रूक जाने वाले वार्ता के क्रम को तोड़ सकेगी।
हमले के कुछ संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी
भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत भारत द्वारा पेश किए जाने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। खुफिया अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह छापामारी गुजरांवाला, झेलम और बहावलपुर जिलों में की गई और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या नहीं बताई गई है। अधिकारियों ने बताया, इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वे हमले में शामिल थे या इसमें से कुछ लोगों ने इसमें मदद की थी। पठानकोट में हुए हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की जांच करने के लिए पीएम नवाज शरीफ के संयुक्त जांच टीम के गठन के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। शरीफ ने पहले ही कहा है कि एक पारदर्शी जांच की जाएगी और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
पंजाब के पठानकोट स्थित वायुसेना स्टेशन पर इसी महीने दो जनवरी की अहले सुबह भारी मात्रा में शस्त्रों से लैस संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। इन आतंकियों के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का अंदेशा था। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों के इस समूह ने हमले की योजना पाकिस्तान में बनाई थी। भारत ने पाकिस्तान को हमले के संबंध में विशेष एवं कार्रवाई लायक जानकारी मुहैया कराया है। इन सबूतों में कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग, हमलावरों के फोन रिसीव करने वाले लोगों के मोबाइल नंबर, जो कि पाकिस्तान के हैं, शामिल हैं।