![भारतीय शादियों से करोड़ो डॉलर कमा रहे अमेरिकी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9dfe2e2881cd6f3cb849b5141e224b3a.jpg)
भारतीय शादियों से करोड़ो डॉलर कमा रहे अमेरिकी
बारात का मजा तो तभी है जब दूल्हा घोड़ी पर हो और बाराती घोड़ी के आगे नागिन डांस कर सकें। भारत में तो बाराती इसका मजा उठा सकते हैं, लेकिन अमेरिका में तो दूल्हे राजा कार में बैठ कर ही दुलहनिया को विदा कराने पहुंचते थे। लेकिन यदि आप अमेरिका में रहते हैं और घोड़ी पर दूल्हे राजा को ले जाना चाहें तो उसका भी इंतजाम है। आप दूल्हे को घोड़ी पर बैठा कर बारात ले जाने में खुश रहिए और अमेरिका के होटल करोड़ो डॉलर कमा कर खुश होंगे।