![मंगोलिया पर फिदा मोदी, 1 अरब डॉलर के कर्ज का ऐलान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5daa6dceca3bf180bdd6537930a836f1.jpg)
मंगोलिया पर फिदा मोदी, 1 अरब डॉलर के कर्ज का ऐलान
चीन दौरे के बाद शनिवार को मंगोलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों का ऐलान किया है। इसके तरह भारत की ओर से मंगोलिया को 100 करोड़ डॉलर (करीब 6300 करोड़ रुपए) का ऋण दिया जाएगा। रविवार को मोदी ने मंगोलिया की संसद को भी संबोधित किया।