 
 
                                    दागी कलमाड़ी, चौटाला बने आईओए के आजीवन अध्यक्ष
										    राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों के दागी सुरेश कलमाड़ी को आज भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की वार्षिक आम सभा की बैठक में मानद आजीवन अध्यक्ष बनाया गया। एक अन्य दागी अधिकारी अभय सिंह चौटाला को भी आईओए का मानद आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
			 
                     
                    