![‘पंजाबी नहीं था इसलिए जेटली ने दिल्ली से नहीं लड़ने दिया’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2c918190ee156e72b97ecca7c2394d02.jpg)
‘पंजाबी नहीं था इसलिए जेटली ने दिल्ली से नहीं लड़ने दिया’
मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में नामित किए गए सुब्रह्मण्यम स्वामी लंबे समय से गांधी परिवार को निशाना बना रहे हैं और राज्यसभा में अपनी नई पारी में भी उनके तेवर वैसे ही हैं। कांग्रेस के नेता उनके बयानों से लगातार असहज होते रहे हैं मगर अब बारी शायद खुद भारतीय जनता पार्टी की है।