![एक शाम पिता के नाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/42ee4acc2847719aff52bf5f96a8425a.jpg)
एक शाम पिता के नाम
पिछले दिनों प्रसिद्ध कवि, चिंतक कैलाश वाजपेयी का निधन हो गया। उनकी कविताओं में आध्यात्म, प्रकृति और जीवन के अलग रंग दिखते थे। उनकी कविताओं की गूढ़ता ही उस रचना की खूबसूरती थी। उनकी बेटी अनन्या वाजपेयी ने अलग ढंग से पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी कविताओं को संगीत में ढाल कर सुर के साथ इनका पाठ किया गया।