![बैंकों की 500 शाखाओं का स्टिंग, 400 सीडी वित्त मंत्रालय पहुंची](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/65bf1e758e29fae7c68c3369db5c5ddb.jpg)
बैंकों की 500 शाखाओं का स्टिंग, 400 सीडी वित्त मंत्रालय पहुंची
नोटबंदी के बाद नये नोटों की जमाखोरी पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न बैंकों के करीब 500 शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन कराया है। कयास है कि जमाखोरी में शामिल बैंक अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है। स्टिंग ऑपरेशन की करीब 400 सीडी वित्त मंत्रालय को भेजी जा चुकी है। मीडिया के अनुसार पुराने नोटों को बदलने में बैंक के कर्मचारियों द्वारा मदद की गयी है।