![सलमान, शाहरूख के लिए दंगल की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे आमिर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8846a5d9c082118bab163074084924a9.jpg)
सलमान, शाहरूख के लिए दंगल की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे आमिर
सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि उन्होंने अपने खास दोस्तों एवं मशहूर अभिनेताओं सलमान खान और शाहरूख खान को अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म दंगल की विशेष स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया है।