![रोहित के साथ निकाले गए 4 दलित छात्रों का निलंबन वापस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/66212b8c59997840399a4d4c728b28ef.jpg)
रोहित के साथ निकाले गए 4 दलित छात्रों का निलंबन वापस
दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या से विवादों में आए हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने चार दलित छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है। अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन से जुड़े इन छात्रों को भी रोहित के साथ यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया था।