![यूपी में फिर भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी, आरोपी कार्यकर्ता को थाने से जबरदस्ती छुड़ाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e28fca1e3a7a86f4dfcbf72f132a2b49.jpg)
यूपी में फिर भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी, आरोपी कार्यकर्ता को थाने से जबरदस्ती छुड़ाया
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। यहां पुलिस स्टेशन में बंद आरोपी को भाजपा नेताओं द्वारा जबरदस्ती छुड़ाकर ले जाया गया।