नए जमाने की कहानियां अब इतने नए जमाने की हो गई हैं कि यह फिल्में सिर्फ एक खास पीढ़ी को ही अच्छी लग सकती हैं। प्यार का पंचनामा का पहला भाग भी ठीक ठाक चल गया था तो इसका सीक्वेल भी अच्छा चल जाने की पूरी उम्मीद है। पूरे देश के विश्वविद्यालय के छात्र भी अगर इस फिल्म को देख लेंगे तो निर्माता के पूरे पैसे वसूल हो जाएंगे।
किंकग खान आजकल अपने कुनबे सहति अमेरिका में हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर वह अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। शाहरुख ने अपने बच्चों के साथ टि्वटर पर एक फोटो साझा की और लिखा, ‘लाइवली एंड एजुकेटिव।’