सलमान खान के साथ तीन फिल्में कर चुके 44 साल के इंदर कुमार नहीं रहे
मासूम जैसी फिल्म से चर्चा में आए कलाकार इंदर कुमार की 44 साल की अल्पायु में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आपको उनका चेहरा वांटेड, खिलाड़ियों का खिलाड़ी जैसी फिल्मों में याद होगा। टीवी पर भी इंदर कुमार एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर वीरानी के किरदार में दिखे थे।