गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट भारत ने 304 रन से जीत लिया है। श्रीलंका के दो बल्लेबाज चोटिल थे जिसकी वजह से भारत ने मेजबान देश के 245 रन पर 8 विकेट लेते ही मैच अपने नाम कर लिया।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,34,730 वोटों से हरा दिया है। कोविंद 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत हासिल की। 322 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी टीम श्रीलंका ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर टार्गेट पूरा कर लिया। 1 ओवर 2 गेंद शेष रहते ही श्रीलंका ने 322 रन बना लिए।श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली जबकि दनुष्का ने 76 रन बनाए।
आइपीएल-10 के रोमांचक फाइनल मुकाबलेे में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को एक रन से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। आखिरी ओवर में मिचेल जॉनसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हारा हुआ मैैैच मुंबई की झोली में डाल दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के 47वें मुकाबले की दूसरी पारी में किंग्स इलेवन पंजाब के 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने 2 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। सुरेश रैना 36 और दिनेश कार्तिक 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब गुजरात लायन्स जीत से कुछ ही रनों की दूरी पर है। ऐसे् में पंजाब इलेवन की उम्मीदों को झटका लगता दिखाई दे रहा है।
भारत ने शुरू में बेहतरीन खेल दिखाकर बढ़त हासिल की लेकिन इसके बावजूद उसे अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के लीग मैच में आज मलेशिया के इपोह में आस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर खेले गए 15 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम थी। धुरंधर गेंदबाजों से सजी दिल्ली की टीम ने 189 रनों के लक्ष्य का खूबसूरती से बचाव कर लिया और पंजाब को 51 रन से हरा दिया।