मणिपुर में चंदेल जिले के दो अलग-अलग इलाकों में आज सड़क खोलने वाली मणिपुर पुलिस के कर्मियों की टीम (आरओपी) पर घात लगा कर किए गए आतंकी हमले में चार जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह आज संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। यह गोलीबारी उस समय की गई जब वह उखरूल हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर से बाहर निकले।
असम में बोडोलैंड के केंद्र कोकराझार में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। काले कपड़ेे पहने हमलावरों ने बाजार में जमकर फायरिंग और गोलाबारी की। हमले में 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
असम विधानसभा चुनाव इस बार उग्रवाद के प्रभाव से मुक्त रहने की संभावना है। भले ही चुनाव प्रचार के दौरान उग्रवादी संगठन उम्मीदवारों को डरा-धमकाकर कुछ वसूलने का प्रयास करें या किसी हिंसक वारदात को अंजाम दें, लेकिन कोई भी उग्रवादी संगठन इस चुनाव को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं है।
जम्मू कश्मीर में पिछले तीन साल में हताहत होने वाले सुरक्षा बलों की संख्या में गिरवाट आई है। 2015 में उग्रवाद रोधी अभियानों में 41 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं जबकि 2014 में यह आंकड़ा 51 था।