ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2017 का परिणाम रविवार को जारी हो गया है। इस परीक्षा में चंडीगढ़ (पंचकुला) के सर्वेश मेहतानी ने पहला स्थान हासिल किया है।
अपनी मखमली आवाज़ से दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज़ करने वाले ग़ज़ल गायक पंकज उधास का आज 66वां जन्मदिन है। पंकज का जन्म 17 मई 1951 गुजरात में राजकोट के पास जैतपुर के एक बीयर बनाने वाले परिवार में हुआ था। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता का नाम केशूभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है।