संयोग देखिए जिस दिन संजय दत्त भूमि से अपनी नई फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं, उसी दिन जस्टिस कोडे भी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। जस्टिस कोडे वही हैं जिन्होंने असल जिंदगी में संजय दत्त को सजा सुनाई थी। जस्टिस पीडी कोडे आने वाली फिल्म जेडी में जज की भूमिका निभा रहे हैं।
अपने कामों का प्रचार करने से लेकर विरोधिियों पर वार करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूपी के पूर्व सीएम अखिकलेश यादव ने राहुल गांधी के काफिले पर हमले को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा है।