यूं तो हर राज्यसभा में होता है कि वहां से सांसद होने के लिए भौगोलिक सीमाएं पत्थर पर खींची हुई लकीर नहीं होती हैं। फिर भी मध्य प्रदेश कुछ मायनों में अलग है। तमिलनाडु के पार्टी अध्यक्ष इला गणेशन के मध्य प्रदेश से राज्यसभा में नामित होने के बाद कई स्थानीय नेता और दूसरे उत्तर भारतीय नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एल गणेशन मध्य प्रदेश से राज्यसभा में जाएंगे। यह सीट नजमा हेपतुल्ला के मणिपुर के राज्यपाल बनने से खाली हुई है। इस सीट के लिए कैलाश विजवर्गीय और शहनवाज हुसैन के नामों की भी चर्चा थी। लेकिन पार्टी ने गणेशन के नाम पर मुहर लगाई।