![आंख से न टपके वो लहू क्या है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d171985b3e06ffeacf2422f1e1c317e3.jpg)
आंख से न टपके वो लहू क्या है
आंध्र प्रदेश की धरती एक बार फिर बेगुनाहों के खून से नहा गई है। आंध्र प्रदेश में 20 गरीब मजदूरों जिन्हें पुलिस ने तस्कर कहा और तेलंगाना में हिरासत में सिमी के पांच आरोपियों की हत्या की गूंज राष्ट्रीय स्तर पर हुई और पुलिसिया हत्या पर बवाल मचा।