एसवाईएलः जल बंटवारे का मुद्दा कम, राजनीति का ज्यादा है
पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) विवाद लगभग 50 साल पुराना है। इससे पहले दक्षिण भारत में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद उत्तर भारत से कहीं ज्यादा थे। लेकिन दक्षिण में विभिन्न राज्यों में पानी के प्रतिशत के बंटवारे को लेकर विवाद था जबकि पंजाब-हरियाणा में पानी की मलकियत को लेकर विवाद है।