![छात्र आत्महत्या: एससी आयोग में मुख्य सचिव और कुलपति तलब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3a78a69ee21aec453010e59caca97e1b.jpg)
छात्र आत्महत्या: एससी आयोग में मुख्य सचिव और कुलपति तलब
दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, और एचसीयू के कुलपति को आयोग के समक्ष पेशी के लिए तलब किया। इन दोनों के अलावा साइबराबाद के पुलिस आयुक्त और जिले के जिलाधिकारी को भी पेश होने के लिए कहा गया है।