विराट कोहली के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज आस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनेबरा में चल रहे वनडे मैच में अंपायर हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करते नजर आए। पिछले दिनों भारत में एक मैच के दौरान चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए अंपायर जान वार्ड को बुधवार को दोनों देशों के बीच खेले जा रहे मैच में हेलमेट पहन कर अंपायरिंग करनी पड़ी।
एक बार फिर रोहित शर्मा का शतक और अजिंक्य रहाणे की जुझारू पारी बेकार चली गई। भारत के दिए 309 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट और छह गेंद रहते पूरा कर लिया। शृंखला में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के लिए सही रहा लेकिन जीत के लिहाज से शुभ नहीं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (171) और विराट कोहली (91) की दमदार पारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट खोकर 309 रन बना लिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर जुझारू पारी खेलकर दिखा दिया कि किसी भी टीम के लिए उसकी जमीन पर हराना उतना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद रहते पांच विकेट से यह मैच जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा का आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन तय लग रहा है जिसका एलान कल राष्ट्रीय चयनकर्ता यहां करेंगे।
मुस्लिमों को ऑस्ट्रेलिया में प्रतिनिधित्व उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पश्चिमी सिडनी में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया गया है। इस पार्टी को दि ऑस्ट्रेलियन मुस्लिम पार्टी नाम दिया गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है जबकि नई बहुप्रारूप रैंकिंग प्रणाली आईसीसी ने लागू कर दी है। नई प्रणाली के तहत टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के नतीजे मिलाकर एक रैंकिंग तय की जाएगी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गुरुवार को तीसरी ही गेंद पर विकेट लेकर जहां टेस्ट क्रिकेट में अपना 300 विकेट पूरा कर लिया वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे ऐशेज टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले 60 रनों पर ही सिमटने पर मजबूर कर दिया।