ऑकलैंड में हुए विश्व कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के उसके दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड एक विकेट से जीत दर्ज करके विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना।
विश्व कप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के समक्ष नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया। पूल बी के पहले मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने जिस तरह श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया, अब लगता है दूसरी मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया भी उसी राह पर है।
विश्व कप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के समक्ष नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इंग्लैंड की टीम 231 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।