![मौसम विभाग के बढ़ाया मानसून का पूर्वानुमान, जानिए कितनी होगी बारिश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e87a50796f0a799362c5d8b6d7f2099.jpg)
मौसम विभाग के बढ़ाया मानसून का पूर्वानुमान, जानिए कितनी होगी बारिश
मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्व के अनुमान में संशोधन करते हुए कहा है कि इस साल मानसून में बारिश औसत की 98 फीसदी हो सकती है। पूर्व के अनुमान के मुताबिक 96 फीसदी बारिश होने की संभावना जताई गई थी।