भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज में आज पहला मुकाबला होने जा रहा है। कुंबले विवाद को पीछे छोड़ टीम इंडिया बिना कोच के ही वेस्टइंडीज से मुकाबला करेगी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली पर मैदान के भीतर और बाहर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत हासिल की। 322 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी टीम श्रीलंका ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर टार्गेट पूरा कर लिया। 1 ओवर 2 गेंद शेष रहते ही श्रीलंका ने 322 रन बना लिए।श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली जबकि दनुष्का ने 76 रन बनाए।