![विराट की पार्टी में पहुंचे माल्या, खिलाड़ियों ने नहीं दिया भाव तो निकल लिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b08920d3b8027135e8f7d9c3bba605a0.jpg)
विराट की पार्टी में पहुंचे माल्या, खिलाड़ियों ने नहीं दिया भाव तो निकल लिए
भगौडे घोषित किए जा चुके विजय माल्या सोमवार को अचानक विराट कोहली की डिनर पार्टी में नजर आए। जब वहां मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने माल्या को भाव नहीं दिया तो माल्या जल्दी ही वहां से निकल लिए।