![विराट और मैं अब भी अच्छे दोस्त : वार्नर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df4106940b8b3f3e8f1e2802edf4200b.jpg)
विराट और मैं अब भी अच्छे दोस्त : वार्नर
डेविड वार्नर ने कहा कि हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के बीच चली जुबानी जंग के बावजूद वह और विराट कोहली अब भी अच्छे दोस्त हैं। भारतीय कप्तान ने श्रृंखला के बाद कहा था कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब उनके दोस्त नहीं हैं।