क्रिकेट में करियर की बुलंदी छू रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भी दोहरा शतक जड़ कर नया कारनामा किया है। यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक है छह दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाए हैं।
कोहली ने टेस्ट के दूसरे दिन 156 रन से आगे खेलना शुरू किया अपना छठा दोहरा शतक पूरा कर लिया। इस तरह उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
इससे पहले विराट कोहली ने 5वां दोहरा शतक लगाया था। यह कारनामा उन्होंने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान किया। तब वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर कब्जा जमाए थे। अब दिल्ली में टेस्ट के दौरान उन्होंने लारा के रिकॉर्ड तोड़ दिया। लारा ने बतौर कप्तान टेस्ट में 5 दोहरे शतक लगाए हैं।
इस तरह बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 6 - विराट कोहली, 5 - ब्रायन लारा 4 - सर डॉन ब्रैडमैन/ग्रीम स्मिथ/माइकल क्लार्क के नाम पर हैं।