हाल ही में ‘मार्गरिटा विथ स्ट्रॉ’ से दर्शकों की वाहवही बटोरने वाली कल्कि कोचलिन उदास हैं। उनकी उदासी का कारण एक फिल्म है जो दक्षिण के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में प्रदर्शित नहीं होगी।
कल्कि ने साल भर से उड़ रही अफवाहों को विराम देते हुए स्वीकार लिया है कि उन्होंने और अनुराग ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी है। लेकिन उन्हें अपने जीवन से या फैसले से कोई शिकायत नहीं है।