![दही हांडी पर न्याय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16483bb0612623c27124574959ba8c6f.jpg)
दही हांडी पर न्याय
दही हांडी उत्सव के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना के आधार पर मुंबई पुलिस ने कुछ उत्सव मंडलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली। लेकिन क्या इसे आदेश की अवमानना और भारतीय कानूनों के तहत अपराध के रूप में लिया जाएगा?