भाजपा समाज के सभी वर्गों का समर्थन हासिल करने के लिए तरह तरह के जुगत लगा रही है। उसे लगता है कि सवर्ण उसके साथ हैं। लिहाजा वह पिछड़ी जाति पर अब डोरे डाल रही है। उज्जैन में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दलित साधुओं के साथ कुंभ स्नान किया और संतों के साथ भोजन किया।
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन केसरिया रंग में रंगते नजर आए। कार्यक्रम की तैयारी में शनिवार को दिल्ली पहुंचे अमिताभ कई बार परिधान बदलते भी नजर आ रहे थेा पहले उन्होने कालेे रंग की जैकेट पहनी तो बाद में केसरिया रंग की जैकेट पहनकर कार्यक्रम पेश किया।
अपनी सरकार के कामकाज की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी दो साल पुरानी सरकार ने 700 से ज्यादा योजनाएं शुरू की हैं और फिर भी अगर कुछ काम नहीं भी हो सके हैं तो भी मैं देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा।
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने में जुटे हैं वहीं उनकी सांसद पत्नी जया बच्चन वाराणसी में उन्हें निपटाने में लगी हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।