उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया।
कश्मीर घाटी के हंदवाडा में आज फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि श्रीनगर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में अभी भी प्रतिबंध जारी है। हिंसा और झड़पों के बाद कर्फ्यू और प्रतिबंधों की वजह से कश्मीर घाटी में आज लगातार 78वें दिन भी आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा।
कश्मीर में आज भी अशांति बनी रही। कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान सेना के कैंप पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।