म्यांमार: पन्ना खदान में भू-स्खलन से 90 लोगों की मौत
उत्तरी म्यांमार में पन्ने की एक खदान के समीप भूस्खलन होने से कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। ज्यादातर लोगों की मौत कचरे के पहाड़ में दबने से हुई है जो खनन कंपनियों ने पन्ना निकालने के लिए जमीन खोदने से बना था।