![चाय के बदले हमारे 7 जवान शहीद, सबक लें मोदी: शिवसेना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/369cc841e392ff53c545c3c65a7e5ee0.jpg)
चाय के बदले हमारे 7 जवान शहीद, सबक लें मोदी: शिवसेना
पठानकोट में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के मुखपत्र सामना में बेहद कठोर शब्दों में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान पर विश्वास न करने की चेतावनी दी थी और अब समय आ गया है कि मोदी दुनिया को एकजुट करने की कोशिश के बजाय अपना ध्यान भारत पर केंद्रित करें।