जकार्ता धमाकों में 4 संदिग्ध हमलावरों समेत 6 की मौत
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आज कई जगह विस्फोट और गोलीबारी में चार संदिग्ध हमलावरों समेत छह लोगों की मौत हो गई। मुख्य हमला जकार्ता की थामरिन स्ट्रीट में हुआ। इस जगह के आसपास कई बड़े शॉपिंग सेंटर, संयुक्त राष्ट्र का दफ्तर और कई दूतावास हैं। पुलिस के मुताबिक़, हमले में चार संदिग्ध हमलावरों समेत छह लोग मारे गए हैं।